फिरौती के लिए छात्र का अपहरण, देर रात पीपराकोठी से मुक्त

मोतिहारी। शहर के राजाबाजार गोपालपुर पश्चिमी निवासी छात्र कुणाल का शनिवार की शाम छतौनी थाना के चीनी मिल के पास स्थित बंद पडी रामाकास्ट फैक्ट्री के पास से अपहरण कर लिया गया। इसके लिए उसके परिजनों से 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की गई। इसकी सूचना कुणाल के भाई विशाल राज ने छतौनी पुलिस को दी। इस आलोक में पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने एसआईटी का गठन कर छापेमारी शुरू की। पुलिस की सक्रियता देख कर बदमाशों ने देर रात पीपराकोठी थाना क्षेत्र के चन्द्रहिया पेट्रोल पम्प के पास छात्र को मुक्त कर दिया और फरार हो गए। बदमाश कुणाल का सेलफोन व बाइक लेकर भाग निकले। इस संबंध में कुणाल के भाई विशाल राज ने छतौनी थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसका भाई बाइक से छतौनी जा रहा था। उसी दौरान बंद पड़ी रामाकास्ट फैक्ट्री के पास गोलू कुमार, आदित्य, हिमांशु श्रीवास्तव, ऋषु व आकाश सिंह ने उसे रोक कर मारपीट की व उसका अपहरण कर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मठ बनवारी गांव के पास दीप कुमार के घर के समीप मंदिर के पास रखा। इसके बाद उसके सेलफोन पर गोलू ने फोन कर 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की। नहीं देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी। इधर सूचना पर छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी शुरू कर दी। टीम में कोटवा के थानाघ्यक्ष नितिन कुमार, पीपराकोठी के अभिनव कुमार दुबे, तकनीकी सेल के मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, नित्यानंद, कुमार चिरंजीवी ने सेलफोन के टावर के आधार पर छापेमारी शुरू की। पुलिस दबिश को देख बदमाश पिपराकोठी के चन्द्रहिया पेट्रोल पम्प के पास उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उसे मुक्त करा कर थाना ले आई। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपहरण के पीछे दो वर्ष पूर्व कोचिग में पढ़ने के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार