पंचायत शिक्षक नियोजन के तहत काउंसिलिग प्रक्रिया स्थगित

संसू, पलासी (अररिया) प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल पलासी में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन के तहत होने वाली काउंसलिग प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है। यह जानकारी बीईओ प्रतिमा कुमारी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए शिक्षक नियोजन के तहत काउंसलिग होना था। किन्तु विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों द्वारा मेधा सूची में त्रुटियों(गड़बड़ियों) को लेकर की गयी आपत्ति के मद्देनजर तत्काल काउंसलिग प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है। अब मेधा सूची में सुधार के बाद काउंसलिग के लिए बाद में की जायेगी। जबकि शिक्षक नियोजन के तहत विभिन्न पंचायतों के लिए अलग - अलग काउंटर बनाया गया था। जिसमें काउंसलिग के लिए शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की गयी थी। जिसमें प्रखंड के दक्षिण डेहटी, दिघली, भीखा, पेचैली, सुकसैना, नकटाखुर्द, बरहकुम्बा व सोहन्दर पंचायत के शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिग होना था। मौके पर वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी दिलीप कुमार, सीओ विवेक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार, शिक्षक संजय मांझी, अतिकुर्रहमान आदि मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार