सारण में कोरोना से मरे 87 लोगों के स्वजनों को मिला मुआवजा

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मरे सारण जिले में अब तक 87 लोगों के आश्रितों को मुआवजा के रूप में चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जा रहा है। सारण जिले में अब तक 228 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। मुआवजे की राशि बिहार में ही मौत पर दी जा रही है, अगर सारण जिले के किसी व्यक्ति को बिहार से बाहर किसी दूसरे राज्य में कोरोना से मौत हुई तो चार लाख की अनुदान राशि नहीं मिलेगी। 101 लोगों के लिए राशि का आवंटन सरकार से प्राप्त हुआ है। 78 मृतकों के आश्रितों को राशि भुगतान कर दी गई है। जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं, ताकि आश्रितों को मुआवजा की राशि जल्द से जल्द मिल सके। -----------------


सारण में कोरोना से अब तक 228 लोगों की हुई मौत
प्रखंड - कोरोना से मौत
अमनौर - 07
बनियापुर - 14
छपरा सदर - 69
दरियापुर - 05
दिघवारा - 10
एकमा - 12
गड़खा - 09
इंसुआपुर- 09
जलालपुर - 12
लहलादपुर- 02
मकेर - 03
मांझी - 13
मढ़ौरा - 11
मशरक - 04
नगरा - 07
पानापुर - 01
परसा - 07
रिविलगंज- 10
सोनपुर - 16
तरैया - 07 ----------------
कोरोना से मरे लोगों के आश्राति को मिला (2020-21) मुआवजा
प्रखंड - आश्रितों को मिला मुआवजा
सोनपुर - 23
एकमा - 04
दरियापुर - 11
छपरा सदर - 11
गड़खा - 08
बनियापुर - 06
मढ़ौरा - 02
मांझी - 02
अमनौर - 04
पानापुर - 02
जलालपुर - 03
रिविलगंज - 04
नगरा - 01
मकेर - 01
मशरख - 01
दिघवारा - 02
------------------
- 04 लाख रुपये कोरोना से मरे लोगों के आश्रितों को देने का प्रावधान
- 03 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है आश्रितों को ----------------------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार