बिटक्वाइन के नाम पर एक करोड़ 18 लाख की ठगी

समस्तीपुर। दलसिंहसराय, विभूतिपुर समेत कई दूसरे जिले में भी ऑनलाइन बैंकिग का नेटवर्क चलाने वाला गिरोह करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गया। मंगलवार को इसकी भनक लगने पर लोगों ने अपना माथा पीट लिया। तब लोगों ने थाने की पुलिस की शरण ले ली। यह गिरोह करीब दो सौ लोगो की नेटवर्किंग चलाता था और उन सबों से बिटक्वाइन के नाम पर एक लाख की राशि लेता था। इसमें बीस माह में दी गई राशि को दोगुना करने का प्रस्ताव भी देता था। घटना को लेकर गांव के ही राम चरित्र चौधरी का पुत्र पंकज कुमार चौधरी, स्व. बैजनाथ चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार कुंदन एवं वैशाली जिले के देनाथ सिंह के पुत्र संजय सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर एक करोड़ 18 लाख 20 हजार रुपये बिटक्वाइन कंपनी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। इसी तरह करीब दो सौ से अधिक लोगों से ठगी कर भागने की बात कही है। तीन दोस्तों के साथ शुरू किया था ठगी का धंधा


आरोपित पंकज कुमार गांव के ही तीन अन्य दोस्त शिवम चौधरी, अमित कुमार उ़र्फ मिथुन और सौरभ कुमार के साथ मिलकर काम करता था। सबों से रुपया लेता था और उनको तय समय पर ब्याज की रकम भी दे देता था। इधर, जब गांव वाले रुपये वापस करने का दबाव बनाने लगे तब गांव में सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई। इसमें चारों दोस्तों ने मूलधन वापस करने की बात स्वीकार की लेकिन इसी बीच मास्टरमाइंड पंकज गांव छोड़ कर मंगलवार की शाम फरार हो गया। इस तरह लोगो को बनाया शिकार
वर्ष 2017 में पंकज ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इसकी शुरूआत की। पहले गांव के दो चार लोगों से बिटक्वाइन में राशि निवेश करने के लिए दस प्रतिशत प्रतिमाह की दर पर लाख-लाख रुपये लिए। उन महाजनों को ससमय दस प्रतिशत ब्याज की राशि दी जाने लगी। यह बात पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद दलसिंहसराय शहर के दर्जनों व्यवसायिक वर्ग के लोगों ने भी चारों दोस्तों के समक्ष निवेश का प्रस्ताव रखा। सभी को आरंभिक दौर में ब्याज की राशि का भुगातन किया जाने लगा। देखते ही देखते इन दोस्तों का कारोबार करोड़ों रुपये का हो गया। पिछले दो तीन महीनों से लोगों को दस हजार का भुगतान करना पंकज ने बंद कर दिया। लोग जब पूछने लगें तो वह लोगो को बताता था कि बिटक्वाइन का शेयर गिर गया है। जब उठेगा तब शेयर बेचकर आप सभी का रुपया वापस कर देंगे। जब लोगों ने रुपया वापसी का दबाव बनाना शुरू कर दिया तो पंचायत भी हुई। जिसने पंकज ने तीन माह में मूल धन वापस करने की बात स्वीकार की। इसी बीच मंगलवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ गांव से फरार हो गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार