पूर्णिया में छापेमारी के दौरान शराब तस्कर की नदी में डूबकर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र के हरेरामपुर चौक के समीप गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब पानी में उतराता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों ने बायसी पुलिस को दी। सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची बायसी पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया।

बता दें कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस के विशेष छापामारी दल के द्वारा भोड़ा पुल चौक पर नाकाबंदी कर शराब धर पकड़ के लिए सघन वाहन अभियान चलाया गया। इसकी खबर शराब तस्करों को मिली तो शराब तस्करों ने हरे रामपुर चौक से हरेरामपुर गांव की ओर वाहन मोड़ दिया जिसका पीछा कर खदेड़ कर विशेष छापा दल ने वाहन सहित चालक को दबोच लिया। वही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक शराब तस्कर पानी की ओर भाग गया है। विशेष छपामार दल ने घटना की जानकारी बायसी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पता कर वापस हो गई और दूसरे दिन गुरुवार को दिन के करीब दस बजे पानी में शव उतराता मिला। वहीं मृतक प्रदुम कुमार उम्र 19 वर्ष बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी सुधीर राय का पुत्र था। वहीं परिजनों ने बायसी पुलिस पर सामान्य तरीके से अनदेखी करने के कारण पानी में डूबने से मौत का आरोप लगाया। वही ग्रामीणों ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस बुधवार को गोताखोर मंगवा कर खोज बिन की होती तो शराब तस्कर की डूबने से मौत नहीं होती। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस को लगा कि युवक फरार हो गया है इसलिए विशेष छानबीन नहीं की गई।

अन्य समाचार