महिला से दुराचार मामले में चौकीदार समेत दो पर प्राथमिकी

बेतिया। कंगली थाना क्षेत्र एक गांव में शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा महिला से दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि मसवास गांव के जिस युवक पर महिला यौन शोषण करने का आरोप लगा रही है, उसके पिता ने पहले ही युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें महिला समेत छह को नामजद किया गया है। मामले की सच्चाई उजागर करने के लिए पुलिस वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान कर रही है। पीड़ित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य है। उसने बताया है कि उसके प्रताड़ित कर छोड़ दिए हैं। वह अपने मायके में रहती है। समूह संचालन के दौरान जुलाई 2019 में मसवास के यूसुफ महम्मद मियां के पुत्र नजीर आलम से उसकी मुलाकात हुई और नजदीकियां बढ़ीं। महिला का आरोप है कि नजीर आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी को छोड़ चुका है और शादी करने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता राजी हो गई। उसने समूह में जमा 7.68 लाख रुपये लेने ,यौन शोषण, धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात कराने एवं शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बीते 20 दिसंबर 2020 को एक पंचायती भी हुई। जिसमें आरोपित नजीर आलम ने दिए। शेष 7.18 लाख के लिए एक पंचनामा बनाया। बकाया रुपये के लिए पीड़िता बीते दिनों चौकीदार उमेश यादव के बुलाने पर चौकीदार के घर गई। वहां मुख्य आरोपित नजीर आलम और चौकीदार के साथ दो अज्ञात लोग आए। चारों ने पीड़िता के साथ दुराचार किया। चौकीदार ने धमकी दी कि इसकी चर्चा कहीं भी करोगी तो रुपये नहीं मिलेंगे और जान से भी हाथ धो बैठोगी। उधर, चौकीदार उमेश यादव का कहना है कि महिला का आरोप बेबुनियाद है। नजीर आलम के अपहरण कांड का आरोपी सफीउल्लाह खां उर्फ भुट्टो खां मुंबई के प्रोपर्टी डीलर खालिद कादरी के अपहरण कांड में करीब पांच साल पहले जेल जा चुका है। उसने 30 लाख रुपये की फिरौती लेकर प्रोपर्टी डीलर खालिद कादरी को रक्सौल में छोड़ा था। बाद में पुलिस ने सबैठवां से 29.89 लाख रुपये बरामद किया था। जिसके प्रतिशोध में सफीउल्लाह खां उर्फ भुट्टो खां ने मुझे झूठे केस में फंसाया है। वहीं नजीर आलम के पिता यूसुफ मोहम्मद मियां का कहना है कि मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज होने के बाद महिला झूठा आरोप लगाकर कांड दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष पूर्णकांत समर्थ ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही सच्चाई उजागर होगी।


अन्य समाचार