जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं से डीएम को कराया अवगत

दस नम्बर सड़क निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर दिया आवेदन। संवेदक किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं। पूर्व में मुख्यमंत्री को भी किया गया पत्र प्रेषित। संसू.रानीगंज(अररिया): रानीगंज अररिया एनएच 327 ई स्थित हांसा चौक से पूर्णिया जाने वाली दस नंबर पलटानियां सड़क पर कई जगहों पर बने बड़े बड़े गड्ढे में पानी जमा होने व पूरी सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। इस बात की जानकारी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदिल मुख्तार ने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को आवेदन देकर दी है। उन्होंने अपने आवदेन में कहा है कि दस नंबर सड़क जो पूर्णिया से फारबिसगंज होते हुए नेपाल को जोड़ती है। काफी समय से जर्जर हालत में है। इस सड़क की पर कार्य करने की लंबाई 15.7 किलो मीटर है तथा पैकेज नंबर बीआर 01पी2आर-10 है। एकरारनामा की राशि 1547.27 लाख तथा कार्य प्रारंभ की तिथि 20 जून 2020 तय था। लेकिन इसका कार्य काफी विलंब से शुरू किया गया। जिसमें सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के कारण सड़क के दोनों तरफ से गड्ढा किया गया है। जिससे करीब दस पंचायतों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से आग्रह करते हुए कहा कि संवेदक से बात करते हुए जल्द कार्य पूर्ण कराने की मांग किया। ताकि आम लोगों को परेशानी से राहत मिल सके। बताते चलें कि आदिल मुख्तार ने इस समस्या को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया था।

हुजूर, फिजिकल व वर्चुअल नहीं अब ओपेन रेगुलर कोर्ट चाहिए: अध्यक्ष यह भी पढ़ें

अन्य समाचार