पिस्तौल व बाइक को ग्रामीणों ने जब्त कर किया पुलिस हवाले

संसू, रानीगंज (अररिया) रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या नौ में दो बदमाशों ने मिलकर एक दुकानदार को के साथ मारपीट करने लगा। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया। दोनों भागने में सफल हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने बदमाशों की एक पिस्तौल व एक मोटरसाइकिल को पकड़कर रानीगंज पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित दुकानदार मोनू कुमार मंडल ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि बुधवार की देर शाम अपने दुकान में छोटे भाई के साथ बैठा हुआ था। उसी समय कोशकापुर उत्तर वार्ड संख्या 10 निवासी मु इकराम और मु अरमान मेरे दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगा। इसी दौरान मु. अरमान कमर से पिस्तौल निकाल कर चलाने का प्रयास किया। जिसे हमने झपट्टा मारकर गिरा दिया तथा हल्ला करने लगा। जिससे ग्रामीण जमा हो गया। ग्रामीणों को जमा होते देख दोनों फरार हो गया। एक पिस्तौल व एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एक पिस्तौल व एक मोटरसाइकिल बरामद कर रानीगंज थाना को दिया गया है जिसका केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हुजूर, फिजिकल व वर्चुअल नहीं अब ओपेन रेगुलर कोर्ट चाहिए: अध्यक्ष यह भी पढ़ें

अन्य समाचार