लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

लखीसराय। जननी बाल सुरक्षा योजना, कन्या उत्थान योजना, परिवार नियोजन आदि योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग करने को लेकर आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों के अलावा लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रोत्साहन राशि का ससमय भुगतान नहीं हो पाया है। इस कारण काफी दिनों से प्रोत्साहन राशि लंबित पड़ी हुई है। लंबित प्रोत्साहन राशि के अविलंब भुगतान सुनिश्चित कराने को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन ने डा. विभूषण कुमार एवं लेखापाल संजीव कुमार के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीम का गठन किया है। टीम को 16 से 20 जुलाई तक यानि पांच दिन में लंबित प्रोत्साहन राशि के लाभार्थियों की सूची तैयार कर अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विदित हो कि लखीसराय जिला परिवार नियोजन एवं संस्थागत प्रसव के मामले में अन्य जिला की तुलना में काफी पीछे चल रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम संजय कुमार सिंह ने पाया कि सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन कराने वाले लाभार्थियों एवं इसके लिए प्रेरित करने वाले कर्मियों की प्रोत्साहन राशि का ससमय भुगतान करने को लेकर संबंधित अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं रहा है। इस कारण उत्प्रेरक एवं लाभुकों की उक्त योजनाओं को सफल बनाने में रुचि कम हो गई है। इससे जिले के सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन एवं संस्थागत प्रसव में कमी आई है। डीएम संजय कुमार सिंह ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन एवं संस्था लेखापाल को जिम्मेवार ठहराते हुए योजनाबद्ध तरीके से सभी तरह के लाभुकों के लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया है। सदर अस्पताल के प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि सदर अस्पताल में बकाया भुगतान के लिए पांच अलग-अलग टीम बनाई गई है। इसमें एक डाटा आपरेटर एवं एक जीएनएम को शामिल किया गया है। पांच दिनों के अंदर सभी चिह्नित लोगों की सूची तैयार कर संबंधित पता पर आशा कर्मी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की मदद से लाभुक, उत्प्रेरक, चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाएगा। टीम में डाटा आपरेटर स्मृता कुमारी, मनीष कुमार, सुनील कुमार, सोनम कुमारी एवं आनंद कुमार के अलावा जीएनएम नीलू भारती, बिदु कुमारी, पार्वती कुमारी एवं केयर इंडिया से मु. शाहिद व ज्योति कुमारी को शामिल किया गया है।


अन्य समाचार