परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी : एसडीओ

मोतिहारी। चकिया एसडीओ बृजेश कुमार ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद व मुखिया को अपने-अपने वार्ड व पंचायत में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देना होगा। इस अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाना सामूहिक जिम्मेदारी है। वे नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय घरियारीचक में दूसरे दिन आयोजित मेगा कैंप का निरीक्षण कर रहे थे। अधीनस्थ अधिकारियों के साथ व्यवस्था की पड़ताल करते हुए एसडीओ ने कहा कि बनकटवा एवं पीपराकोठी दोनों प्रखंड शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन से आच्छादित होकर पूरे देश में मोतिहारी का नाम रोशन कर सकता है तो हम क्यों नहीं। महामारी जाति, धर्म या सम्प्रदाय नहीं देखती। हम अफवाह से बचें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। बीमारी दवा से ठीक होती है, अंधविश्वास से नहीं। इसलिए सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना जैसी महामारी से अपनों को खोने वालों के दर्द को समझें। पूर्व की स्थिति से सबक लें और अब अपने किसी और अजीज को इस महामारी की चपेट में न आने दें। इससे बचने के लिए टीकाकरण एक मात्र उपाय है।उन्होंने इस क्रम में खुद शहरी क्षेत्र में माइक से प्रचार-प्रसार किया। साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकान पर टीकाकरण प्रमाण पत्र चिपकाने का निर्देश दिया। कहा- जिस दुकान पर प्रमाण पत्र चस्पा नजर नहीं आएगा उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए लोगों से जुड़ना होगा। हमारा लक्ष्य प्रखंड के सभी पंचायत व गांव होंगे जहां अब भी 18 से ऊपर के लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है। उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण करवाने की जिम्मेदारी मुखिया, वार्ड सदस्य, सेविका, सहायिका, आशा, जीविका, बीएलओ, तालिमी मरकज, टोला सेवक, विकास मित्र सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की होगी। वैक्सिनेशन पूर्ण होने का प्रमाण पत्र मुखिया व वार्ड सदस्य को देना होगा। स्वास्थ केंद्र स्तर पर अब पंचायतवार टीकाकरण हेतु मेगा कैंप को मूर्तरूप देने की तैयारी चल रही है। ताकि मेहसी को पूर्ण रूपेण टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शुवेश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवभूषण, बीईओ शंभूनाथ शर्मा, सीडीपीओ कुमारी अनुमेहा, डब्ल्यूएचओ के रजनीश कुमार, डीपीओ केयर मुकेश कुमार, प्रखंड प्रबंधक जीविका विजय कुमार, केयर के प्रखंड प्रबंधक दिनेश चंद्र यादव, अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी विपुल कुमार, बीसीएम नजीबुर रहमान आदि उपस्थित थे।


अन्य समाचार