जिदगी की जंग हार गई मुन्नी, पति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

शिवहर। पति समेत ससुरालियों द्वारा केरोसिन तेल छिड़क पर जलाई कर पुरनहिया थाने के सोनौल सुल्तान निवासी विकास सिंह की नवविवाहित पत्नी मुन्नी कुमारी की इलाज के दौरान शनिवार को पटना के अपोलो हास्पीटल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मुन्नी के मायका वाले फरार हो गए। जबकि, इस वारदात के बाद इलाके में आक्रोश है। चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बीच मामले को लेकर पटना के अपोलो हास्पीटल में इलाज के दौरान पटना के अगमकुंआ थाना पुलिस को दिए गए मुन्नी के फर्द बयान के आधार पर पुरनहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें सोनौल सुल्तान निवासी मुन्नी के पति विकास सिंह, देवर केशव कुमार, ससुर दिनेश सिंह और सास को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिए केरोसिन तेल छिड़क कर जिदा जलाने का आरोप लगाया गया है। बयान में मुन्नी ने दो माह पूर्व विकास से शादी होने और शादी के बाद पति समेत आरोपितों द्वारा लगातार मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया हैं कि, पति समेत ससुराल वाले सीतामढ़ी शहर की बेसकीमती जमीन लेना चाहते थे। पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि, फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अब जबकि, उसकी मौत हो चुकी है। प्राथमिकी में धारा 305 बी जुड़ेगा। बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, आरोपितों का कहना हैं कि, पति के साथ मामूली विवाद में मुन्नी ने खुद केरोसिन तेल छिड़क पर आत्महत्या का प्रयास किया था। ससुराल वाले ही उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मायका वालों के आने के बाद ससुराल वाले निकल पड़े।


अन्य समाचार