शत-प्रतिशत टीकाकरण में अब केसरिया-चकिया की बारी

मोतिहारी। जिले में कोविड वैक्सीनेशन को लक्ष्य तक पहुंचाने की कवायद जारी है। टीकाकरण में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर पूर्वी चंपारण न सिर्फ प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। शत-प्रतिशत टीकाकरण (फ‌र्स्ट डोज) में सबसे पहला पंचायत, प्रखंड, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम के साथ पूर्वी चंपारण सूबे में सबसे आगे है। अब सभी शहरी क्षेत्रों में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेने की कोशिश जारी है। अब तक बनकटवा एवं पीपराकोठी प्रखंड के अलावा मोतिहारी नगर निगम, रक्सौल नगर परिषद एवं पकड़ीदयाल नगर पंचायत में इस लक्ष्य को हासिल किया जा चुका है। अरेराज नगर पंचायत भी अब इस सूची में शामिल होने के कगार पर है। इस क्रम में अब केसरिया एवं चकिया नगर पंचायत की बारी है। इन दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्य योजना तैयार कर अमल भी शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा बीडीओ, सीओ, बीईओ एवं सीडीपीओ को पत्र के माध्यम से अभियान को लेकर निर्देशित किया है। इन क्षेत्रों में तैयार माइक्रो प्लान के अनुसार मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।


---------------------------------------------------------------------------------
दूसरे दिन भी पॉजिटिव रिपोर्ट शून्य
जासं, मोतिहारी : जिले में कोरोना जांच का क्रम जारी है। शनिवार को 4268 सैंपल की जांच की गई। जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। इससे पहले शुक्रवार को भी पॉजिटिव रिपोर्ट शून्य थी। अब एक्टिव केस की संख्या 53 है। वहीं, मात्र एक मरीज सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जबकि 34 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। शनिवार को रिकवरी रेट 97.90 फीसद दर्ज किया गया। इधर, कोरोना को मात देने के लिए जिले में वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है। अब तक 910826 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इनमें फ‌र्स्ट डोज लेने वालों की संख्या 809162 है। जबकि 101664 लाभुक सेकेंड डोज ले चुके हैं।

अन्य समाचार