शिक्षा मंत्री से शिष्टमंडल की हुई वार्ता पर पूर्णिया में संघ ने जताया संतोष

पूर्णिया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के बीच हुई वार्ता पर प्रमंडलीय इकाई ने संतोष जताया है। साथ ही इससे चिरप्रतीक्षित मांग पर अनुकूल पहल होने की उम्मीद जताई है।

प्रदेश अध्यक्ष सह सदस्य बिहार विधान परिषद केदार नाथ पांडेय एवं महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के हवाले से प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी नागमणि रजक ने बताया कि वार्ता के दौरान कई अहम मुद्दे उठाए गए और उन मामलों में उचित पहल का भरोसा भी दिया गया है। वार्ता में नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों,उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकाध्यक्षों की वेतन विसंगति दूर करते हुए 15 प्रतिशत वृद्धि करने और छठे वेतनमान में वेतन निर्धारण के समय राज्य कर्मियों के लिए लागू अनुशंसित वेतन संरचना की अनुसूची दो के अनुसार मूल प्रवेश वेतन निर्धारित नहीं करते हुए सभी कोटि के शिक्षकों को 5200 में ही छोड़कर मूल प्रवेश वेतन करने से उत्पन्न विसंगतियां दूर करने का मुद्दा भी उठा। इस पर सरकार के स्तर से विचार करने की बात कही गई है। इसी तरह सातवें वेतन पुनरीक्षण में भी लागू पे-मैट्रिक्स को नहीं लागू कर तोड़ मरोड़ कर पे-मेट्रिक्स लागू किए जाने से उत्पन्न नई विसंगति का मुद्दा भी उठाया गया। शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 में निर्दिष्ट विभागीय पत्रों के आलोक में वरीय शिक्षकों को प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं लागू कर तीन वर्ष पर एक वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने से तीन वर्ष के अंदर नियुक्त शिक्षकों के वेतन में कोई अंतर नहीं रह गया है। इससे शिक्षकों के बीच गहरा असंतोष है।इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण बिदुंओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने उपर्युक्त समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। इस पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक कुमार पासवान, सचिव मु. शमीम अख्तर, जिला अध्यक्ष डा. अमरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव डा. राम शरण मेहता, मीडिया प्रभारी नागमणि रजक के साथ अन्य सभी शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता के लिए शिष्टमंडल के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया है।
मुख्यमंत्री जनता दरबार के लिए पूर्णिया से छह फरियादी रवाना यह भी पढ़ें

अन्य समाचार