बाढ़ को लेकर आज भी तीन ट्रेनों के रूट में किया गया है बदलाव

सीतामढ़ी। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर रेलवे स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी का दबाव रेलवे पुल पर बने रहने के कारण ट्रेनों के रूट में 19 जुलाई को भी बदलाव किया गया है। 19 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली सीतामढ़ी-कोलकता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी। वही, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी। दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर गहन निगरानी रखी जा रही है। स्थिति अनुकूल होते ही ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत प्रारंभ हो जाएगा।


-----------------------
बारिश के बाद बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार
शिवहर। इलाके में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। रविवार को बागमती नदी कई दिन बाद खतरे के निशान को पार कर गई। डुब्बाघाट स्थित रेनगेज पर बागमती नदी का जलस्तर 61.30 मीटर दर्ज किया गया। बागमती नदी अब खतरे के निशान से 0.10 मीटर उपर बह रही है। तत्काल, जिले में बाढ़ के हालात नही है। हालांकि, जिले के कई निचले इलाके व खेतों में अब भी बाढ़ का पानी बरकरार है। कउधर, बाढ़ के अलावा बारिश का पानी भी परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में 27.32 मिमी बारिश हुई है। इसके चलते शहर से लेकर गांव तक जलजमाव है। कई इलाकों की सड़कें जलजमाव और कीचड़ में तब्दील होकर रह गई है। लिहाजा हादसे हो रहे है। शिवहर -पिपराही चंपारण स्टेट हाईवे संख्या 54 के के क्षतिग्रस्त होने से शिवहर का चंपारण से सड़क संपर्क भंग है। एनएच 104 के बुनियादगंज में मनुषमारा नदी के पानी का बहाव जारी रहने और डायवर्सन ध्वस्त होने से सीतामढ़ी से भी सड़क संपर्क भंग है।
जबकि, तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा समेत कई गांवों में जलजमाव के कारण लोग विस्थापित जिदगी जी रहे है।

अन्य समाचार