जिले में लगातार तीसरे दिन कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट जीरो

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब जिले में काफी धीमी हो गई है। लगातार तीसरे दिन रविवार को जांच में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। इससे पहले शनिवार एवं शुक्रवार को भी नए संक्रमितों की संख्या शून्य दर्ज की गई थी। जबकि प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। रविवार को कोरोना जांच के लिए करीब छह हजार (5919) लोगों के सैंपल लिए गए। हर रोज लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 53 दर्ज की गई है। जबकि मात्र एक मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। हालांकि 34 संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। रविवार को रिकवरी रेट 97.90 फीसद दर्ज किया गया। अगर वर्ष 2020 से अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो जिले में कुल 19028 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 1597156 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इस बीच पहली एवं दूसरी लहर के दौरान 321 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए जिले में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सदर अस्पताल के 335 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके लिए कार्य प्रगति पर है। इधर, कोरोना को मात देने के लिए बड़ा अभियान चलाकर जिले में वैक्सीनेशन कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 934327 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 829301 है। जबकि 105026 लाभुकों ने सेकेंड डोज ले ली है। तय लक्ष्य के अनुसार जिले के सभी शहरी क्षेत्र को बहुत जल्द शत-प्रतिशत टीकाकरण (फ‌र्स्ट डोज) से आच्छादित कर दिया जाएगा। अब तक मोतिहारी नगर निगम, रक्सौल नगर परिषद, पकड़ीदयाल एवं मेहसी नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा बनकटवा व पीपराकोठी प्रखंड में लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। जबकि चकिया, केसरिया एवं अरेराज नगर पंचायत में लक्ष्य प्राप्ति को लेकर मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।


अन्य समाचार