गोली लगने से घायल सीएसपी संचालक खतरे से बाहर

खगड़िया । धुसमुरी विशनपुर पथ के महेशलेटा के समीप सीएसपी संचालक रंजीत शर्मा को गोली मारकर जख्मी करने व तीन लाख पांच हजार लूटने मामले में वह पुलिस की बात मान लेता तो घटना से बच सकता था। बेगूसराय के एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा बेगूसराय जाकर जख्मी का बयान दर्ज किया गया। जिसमें एक बाइक पर तीन अपराधियों के सवार होने की बात कही गई है। उसने बाइक नंबर भी दिया। मगर वह बाइक नंबर खगड़िया में एक बुलेट व दूसरा अन्य बाइक का निकला। जबकि अपाची बाइक से घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। इधर, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना हुआ कि बभनगामा वाली घटना के बाद सीएसपी संचालक रंजीत को बार-बार समझाया जा रहा था कि मोटी रकम लेकर चलने पर वह गश्ती दल को फोन करें, सहयोग मिलेगा। महेशलेटा सुनसान इलाका है। जहां अक्सर अपराधी घटना को अंजाम देते हैं। शाम सात बजे से नौ बजे के बीच रोज गश्ती दल उस ओर मूव करती थी। साढ़े सात बजे शाम के करीब सीएसपी संचालक बाइक से घर जा रहा था। पुलिस गश्ती दल उसे भदास चौक पर मिला। वहां दो भाइयों के विवाद सुलझाने में पुलिस लग गई। इस दौरान सीएसपी संचालक यह सोचकर आगे बढ़ गया कि धीरे-धीरे जाते हैं, पुलिस पीछे आएगी ही। इसी दौरान उसके साथ घटना हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि अपराधी रंजीत को दूसरा गोली भी मारता, मगर एक गोली लगने के बाद रुपये से भरा बैग वह फेक दिया। जिसको लेकर अपराधी भाग निकला। कुछ देर में ही वहां पुलिस पहुंची और रंजीत को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि डाक्टर का कहना हुआ क वह खतरे से बाहर है। अपराधियों का पता किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तारी होगी।


अन्य समाचार