बकरीद के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी भी घूमकर लेंगे जायजा

सीतामढ़ी। बकरीद पर्व को हर हाल में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु डीएम-एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। 25 जुलाई तक तीन पालियों में जिला नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा। पर्याप्त संख्या में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियिक्त रहेंगे। तीनो अनुमंडलों की विधि-व्यवस्था के प्रभार में तीन वरीय अधिकारी रहेंगे। सभी प्रखंडों में क्विक रिस्पांस टीम का गठन हुआ है। डीएम-एसपी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अपने- अपने क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे। संबंधित पदाधिकारी विधि-व्यवस्था का आंकलन कर अपने स्तर से पुलिस अधिकारी/ बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई के मद्देनजर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 06226- 250316 है। जिला नियंत्रण कक्ष 18 जुलाई प्रात: 6:00 बजे से कार्यरत है। 25 जुलाई के 10:00 बजे रात्रि तक कार्यरत रहेगा। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ आवश्यक दवाओं एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र/ उप केंद्रों को भी क्रियाशील रखें। वही विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग को एवं साफ-सफाई हेतु नगर निकायों को निर्देशित किया गया है। ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर सीतामढ़ी सदर के वरीय प्रभार में डीडीसी तरनजोत सिंह, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, पुपरी एवं डीटीओ रविद्र नाथ गुप्ता बेलसंड अनुमंडल के वरीय प्रभार में रहेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के सभी मुख्य स्थानों पर दंडाधिकारी /पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।


अन्य समाचार