15 दिनों में पूरा करें सार्वजनिक चापाकल के पास सोख्ता निर्माण का काम

दरभंगा। उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान बताया गया कि पांच एकड़ से कम में 246 योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं। इनमें आहर, पोखर, तालाब, पईन आदि का जीर्णोद्धार शामिल है। इससे संबंधित आंकड़ा जल जीवन हरियाली पोर्टल पर 246 के बदले 117 ही दिख रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर तमाम सूची शनिवार तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में आकर सौ फीसद अपलोड करें। इसके साथ ही जल-जीवन-हरियाली पोर्टल पर एप निरीक्षित जल संचयन संरचनाओं में नो स्ट्रक्चर के रूप में प्रतिवेदित संरचनाओं का पुन: निरीक्षण करने संबंधित अधिकारी करें।


उन्होंने स्पष्ट किया कि मासिक प्रगति प्रतिवेदन के अनुरूप पोर्टल पर इंट्री पूर्ण करें एवं अगले माह से मासिक प्रतिवेदन जल जीवन हरियाली पोर्टल के माध्यम से ही भेजना सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन हरियाली अन्तर्गत कुंआ का जीर्णोद्धार कराकर जल जीवन हरियाली पोर्टल पर दर्ज आंकड़ा को अपडेट करें। सभी प्रकियाधीन सार्वजनिक चापाकल के निकट सोख्ता का निर्माण 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित विभाग को दिया। कहा- इससे संबंधित आंकड़ा जल-जीवन हरियाली के पोर्टल पर प्रदर्शित करें।
लघु जल संसाधन विभाग को निदेशित किया गया कि जिला परिषद की टाइड योजना की प्रविष्टि जिला लागिन से कराना सुनिश्चित करे। आत्मा के परियोजना निदेशक ड्रिप इरिगेशन एवं टपकण सिचाई से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि अद्यतन करें।
शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त 2500 विद्यालयों में छत वर्षा संरचना हेतु 2000 वर्ग फीट तक सभी विद्यालय को चिन्हित करते हुए तत्काल प्रशासनिक स्वीकृति ले ली जाए। 15 दिनों के अंदर सभी अपूर्ण आरडब्ल्यूएच को पूर्ण करते हुए जल जीवन हरियाली के पोर्टल पर प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को निदेश दिया गया कि प्रखंड में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जीविका के प्रखण्ड परियोजना पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वैसे जलाशय की सूची जो किसी विभाग को आवंटित नहीं है, उसे अविलंब तैयार करें। ब्रेडा के कार्यपालक अभियंता को पंचायत सरकार भवन, हाई स्कूल, प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में चल रहे सोलर पावर प्लांट लगाने की कार्रवाई तेज गति से पूर्ण करें। बैठक में निदेशक, डीआरडीए., संबंधित कार्यपालक अभियंता, जीविका, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के पदाधिकारी , मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
-

अन्य समाचार