अंतरजातीय विवाह करना पड़ा महंगा, पति अब मांग रहा दहेज

दरभंगा। मधुबनी जिले के एक लड़की को अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया है। अब पति दहेज की मांग करने लगा है। दहेज नहीं मिलने के कारण पति अब दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में है। घटना की जानकारी मिलने पर जब पीड़िता अपने ससुराल गई तो उसे मारपीट कर भगा दिया गया। अब वह इंसाफ के लिए चक्कर काट रही है। पीड़िता ने मिथिला क्षेत्र के आइजी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि माता-पिता के निधन के बाद पंडौल थानाक्षेत्र के युवती की शादी 21 जून 2018 को सोनकी ओपी क्षेत्र के सोनकी ओपी निवासी प्रेम शंकर प्रसाद से हुई। शुरू के दिनों में दोनों का जीवन खुशहाल था। लेकिन, पीड़िता के गर्भवती होने के बाद पति गर्भपात कराने के लिए दबाव देने लगा। विरोध करने पर ढाई लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा। इस बीच जब वह बीमार हुई तो उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां उसका गर्भपात भी करा दिया। अस्पताल से ससुराल की जगह उसे रहमगंज स्थित एक किराए के मकान में रखा। जहां पति के दोस्त नागेंद्र कुमार उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। घटना की जानकारी अपने पति को दी। इससे पति नाराज हो गया। कहा नागेंद्र से हम काफी कर्ज ले चुके हैं। वह अगर तुम्हारे साथ कुछ करना चाहता है तो इसमें क्या हर्ज है। यह सुनकर पीड़िता ने विरोध किया। इसके बाद उसे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया।

15 दिनों में पूरा करें सार्वजनिक चापाकल के पास सोख्ता निर्माण का काम यह भी पढ़ें
जहां से वह किसी तरह से भागकर अपनी बहन के यहां पहुंची। इस बीच उसे जानकारी मिली की उसका पति दूसरी शादी करने की तैयारी में है। ससुराल पहुंचने पर पति सहित अन्य लोगों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। मामले को लेकर पीड़िता महिला हेल्प लाइन भी गई । लेकिन, इंसाफ नहीं मिला। ------

अन्य समाचार