दहेज में एक लाख रुपये के लिए घर से निकाला

सीतामढ़ी। दहेज में व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये लाने से इनकार करने पर पति समेत ससुरालियों ने दुल्हन को प्रताड़ित कर घर से भगा दिया। सीतामढ़ी एसपी के आदेश पर पीड़िता बेलमोहन टोला निवासी शहजादी खातून के आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे उसके पति दरभंगा जिले के जाले थाना अंतर्गत राढ़ी गांव निवासी नेजाम, ससुर कुदुस, सास समीना खातून, देवर मसले, सकील और अकील को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक, दो साल पहले शहजादी की शादी हुई थी। तब उसके पिता बेलमोहन निवासी एखलाख ने 51786 रुपये का मोहर दैन के अलावा आभूषण समेत आठ लाख रुपये खर्च किए। कोरोना संक्रमण के कारण उसका पति नेजाम का दिल्ली में सब्जी का व्यवसाय बंद होने के कारण वह घर आ गया। बीते 10 जून को उसका पति व्यवसाय के लिए मायके से एक लाख रुपये लाने के लिए दवाब बनाया। इनकार करने पर सभी उसके साथ मारपीट करने लगे और घर से निकाल दिया। उसके पिता बुलाकर पुपरी घर ले आए। 13 जून को बाइक से उसका पति बेलमोहन पहुंच गया। जहां उसको चलने के लिए जोर जबर्दस्ती की। घर पर ससुर को नहीं देखकर मारपीट की।

बकरीद के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी भी घूमकर लेंगे जायजा यह भी पढ़ें
पूछताछ के बाद दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल
तरियानी, संस : तरियानी थाना पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में आरोपित तरियानी छपरा थाना के बिलैया निवासी उमेश साह ने शराब के नशे में दुष्कर्म की बात स्वीकारी है। बताते चलें कि, शनिवार को तरियानी थाना क्षेत्र के एक गांव में दरवाजे पर खेल रही दस वर्षीया बच्ची को उठाकर सरेह में ले जाकर उक्त युवक ने दुष्कर्म किया था। मामले में बच्ची की मां ने थाने में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सोमवार को बिलैया गांव के सरेह में छिपा आरोपित चौकीदार सत्यनारायण पासवान के हत्थे चढ़ गया। इस दौरान दोनों के बीच भिड़ंत भी हुई थी। चौकीदार की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।

अन्य समाचार