उमस भरी गर्मी में बिजली गुल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट पावर सब स्टेशन की स्थिति बिजली आपूर्ति के मामले में आजकल बदतर हो गई है। जब मन तब बिजली गुल हो जाती है। उमस भरी गर्मी में लोग जागकर रात बिताने को मजबूर हैं। सिसौना गांव के रंजीत यादव ने बताया कि जब भी रात के सात बजता है कि पिछले तीन चार दिनों से बिजली गुल हो जाती है। फिर पूछने पर न तो लाइन मेन और न ही जेई मोबाइल रिसीव करते हैं। वहीं जहानपुर फीडर के कजलेटा गांव के जफर आलम, हाजी मोजीबुर्रहमान, मुन्ना यादव, रविद्र रजक, अशोक रजक ने बताया कि समय पर बिल भुगतान के बावजूद बिजली आपूर्ति की स्थिति बदतर है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली जेई राजनारायण ठाकुर को जोकीहाट मुख्यालय में रहना चाहिए लेकिन वे अररिया जिला मुख्यालय में रहते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा कौन करेगा। उपभोक्ताओं ने जेई के जोकीहाट में रहने की मांग कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन से की है। वहीं जेई ने बताया कि पावरग्रिड जहां रहता है वहीं रहना पड़ता है ताकि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से जोकीहाट, सिसौना, केसर्रा, हरदार, पथराबाड़ी, सिमरिया, मटियारी, चकई, चीरह, चौकता, महलगांव, कुरसेल सहित सभी गांवों में आक्रोश पनप रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है बिजली की हालत नहीं सुधरी तो लोग आंदोलन को मजबूर होंगे। विधायक शाहनवाज आलम ने भी बिजली आपूर्ति की हालत पर चिता व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि बकरीद पर्व के मौके पर भी बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय रही है।


अन्य समाचार