असरगंज के कमरांय चौक पर जाम लगी तो खैर नहीं

मुंगेर । असरगंज थाना क्षेत्र के कमरांय चौक के पास हर दिन लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी। वाहन चालकों की मनमानी से हर दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती थी। शुक्रवार को थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने सभी वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर जाम लगा तो सीधा कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। कमरांय गांव के समाजसेवी सुधांशु कुमार सिंह, अंजय सिंह , अमोल सिंह ने कहा कि शाम के समय ओवरलोड ट्रक के प्रवेश करने पर जाम की स्थिति बन जाती है। इससे हर दिन लोगों को परेशानी होती है। ------------------------ विशेष छापेमारी में दो को जेल संवाद सूत्र असरगंज (मुंगेर) : पुलिस ने विशेष छापेमारी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने कहा कि नया टोला खरबा गांव के मुकेश बिद शराब तस्करी के मामले में सलिप्त था । सुल्तानगंज थाना कि थाना क्षेत्र के हथियौक गांव के प्रीतम कुमार शराब तस्करी में सलिप्त था। न्यायालय से मिले बेल के कागजात दिखाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। मकवा गांव के अनिल साह को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। छापेमारी अभियान में एसआइ जितेन्द्र प्रसाद, विनोद चौधरी थे। -------------------------------- समय पर पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र संवाद सूत्र असरगंज (मुंगेर) : असरगंज प्राथमिक स्वास्थय केंद्र परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा पदाधिकारी डा. ललन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक समय पर पीएचसी आएं और मरीजों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने जिम्मेदारी निभाएं । इस मौके पर सभी डाक्टर और स्वास्थयकर्मी उपस्थित थे।


अन्य समाचार