Samsung Galaxy A22 5G मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Samsung ने भारतीय बाजार में Galaxy A22 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो कि Galaxy A सीरीज का पहला 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इसका 4G वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया था. फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ ही स्क्वायर शेप्ड कैमरे मॉड्यूल दिया गया है. फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और Dimensity 700 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. फोन में पावर बैकअप के लिए दमदार बैटरी क्षमता दी गई है.

Samsung Galaxy A22 5G: कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy A22 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च की गई है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह फोन Grey, Mint और Violet कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन पोर्टल और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy A22 5G: स्पेसिफिकेशनस और फीचर्स
Samsung Galaxy A22 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है. फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं.
Samsung Galaxy A22 5G फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन सेंसर 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. जबकि पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है.

अन्य समाचार