दो ग्रामीणों ने बचाई कई लाेगों की जान, भभुआ में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

भभुआ, जागरण संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर स्थित पुसौली व मुठानी स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे रेल पटरी टूटी देख घटांव गांव के दो ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते कई लोगों की जान बचा ली। मिली जानकारी के अनुसार मुठानी स्टेशन से आगे रेल पटरी टूटी थी। उधर शनिवार की सुबह धान की रोपनी करा रहे घटांव गांव के दो किसान प्रेमचंद और राम प्रवेश ने टूटी पटरी को देख लिया। इस दौरान हाबड़ा बीकानेर एक्सप्रेस 02496 उसी पटरी पर आ रही थी। यह देख दोनों किसानों ने अपना लाल गमछा दिखाया। इससे ट्रेन के चालक ने भी समझदारी का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया। जिससे ट्रेन पर सवार लोगों की जान बच गई। यदि ग्रामीणों ने गमछा नहीं दिखाया होता तो ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से इनकार नहीं किया जाता। रेल पटरी का वेल्डिंग टूटने की सूचना पर तत्काल रेल प्रशासन हरकत में आया और टूटी पटरी की मरम्मत कराई। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक उक्त ट्रेन खड़ी रही।

अन्य समाचार