ICICI Bank Q1 Results: नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 4747 करोड़ रुपये रहा

मुंबई. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का कॉन्सलिटेड नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 4,747.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.संपत्ति के लिहाज से प्राइवेट सेक्टर के इस दूसरे सबसे बड़े बैंक ने स्टैंडअलोन बेसिस पर पहली तिमाही में 4,616.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 77 फीसदी ज्यादा है.आय घटकर 24,379 करोड़ रुपये रही शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 24,379 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,067 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान बैंक का कुल प्रावधान 2,852 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 7,594 करोड़ रुपये रहा था.नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 10,936 करोड़ रुपये रही अप्रैल-जून 2021 के बीच कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income) सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 10,936 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में यह 9,280 करोड़ रुपये थी. बता दें कि अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर को नेट इंटरेस्ट इनकम कहते हैं.नेटवर्क में 5,268 ब्रांच और 14,141 एटीएम बैंक ने बताया कि जून तिमाही खत्म होने तक में उसके नेटवर्क में 5,268 ब्रांच और 14,141 एटीएम हैं.

अन्य समाचार