एक्ट्रेस ने बताया-कुंद्रा की वेब सीरीज के लिए कास्टिंग डायरेक्टरों ने उनसे संपर्क किया था

राज कुंद्रा पोर्नोग्रफी रैकेट केस में पुलिस कस्टडी में है. पुलिस ने इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा सेट्ठी से भी पूछताछ की है. इस बीच ऐक्‍ट्रेस श्रुति गेरा ने दावा किया है कि राज कुंद्रा की ओर से बनाई जा रही एक वेब सीरीज के लिए उन्हें 2018 में कास्टिंग डायरेक्टरों ने संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में श्रुति गेरा ने कहा,

मुझे ठीक से याद नहीं है कि किस कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर ने ऐसा किया था, लेकिन कई लोग ने ऐसा किया था. एक ने मुझसे कहा था कि वह मुझे राज कुंद्रा से मिलवाएंगे. एक ने कहा कि राज अपना प्रोडक्‍शन हाउस शुरू कर रहे हैं. वेब शोज की दुनिया में बड़ा काम करने जा रहे हैं. ‘हालांकि, मैंने तत्‍काल इन ऑफर्स को ठुकरा दिया था. लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने खुद को बचा लिया. अब पता चल रहा है कि वह पॉर्न फिल्‍में बनाते थे.
श्रुति गेरा का कहना है कि पॉर्न फिल्‍मों के लिए नए ऐक्‍टर्स और मॉडल्‍स को दोष देना सही नहीं है. और उनसे ये सवाल किया जाए कि उन्हें इस बात का एहसास क्यों नहीं है हुआ कि यह सही नहीं है. श्रुति गेरा का कहना है,
आप कल्‍पना कीजिए कि मेरी जैसी कोई ऐक्‍ट्रेस जिसने सैकड़ों टीवी विज्ञापनों में बड़े-बड़े ब्रैंड्स के साथ काम किया है, एक कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुझे ऐसे काम के लिए अप्रोच करता है. जब यह खबर आई तो मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे पेट में जोर से मुक्‍का मारा है. भला कोई ऐसा कैसे सोच सकता है कि मैं ऐसा कोई काम करूंगी.
साल 2009 में श्रुति गेरा ‘टॉस: ए फ्ल‍िप ऑफ डेस्‍टनी’ फिल्‍म में नजर आ चुकी हैं. उन्‍होंने 2018 में ऐक्‍ट‍िंग छोड़ दी और अपनी खुद की एक स्‍क्रीनकेयर कंपनी की शुरुआत की. उनका कहना है,
मैंने यह महसूस किया है कि इस इंडस्‍ट्री में बहुत कुछ हो रहा है. न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेसेस को ड्रग्‍स दिया जाता है, उनके आपत्त‍िजनक वीडियोज शूट किए जाते हैं और फिर उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर ऐसी फिल्‍मों में काम करवाया जाता है. यह बहुत ही कॉमन है. यहां तक कि न्‍यूकमर मेल ऐक्‍टर्स के साथ भी ऐसा किया जाता है. वे बहुत सी चीजें करते हैं. वे हनी ट्रैप करते हैं और वे आपको कमजोर बनाते हैं . उन्‍होंने ऐसे प्रोजेक्‍ट्स करने से इनकार कर दिया जब उन्‍हें पता चला कि मेकर्स की नीयत अच्‍छी नहीं थी. लेकिन यह हमेशा इतना आसान नहीं होता है. वे आपके कमरे में कैमरे भी लगाते हैं, शूट करते हैं और फिर आपको ब्लैकमेल करते हैं. और एक एक्टर को कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर करते हैं जो वे नहीं करना चाहते हैं.
श्रुति गेरा ने बॉलिवुड फिल्‍मों की कास्‍ट‍िंग की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है. उनका कहना है,
फिल्‍म के लीड ऐक्‍टर्स का शायद ही कभी ऑडिशन होता है, जब तक कि किसी फिल्म में बिल्कुल नए कलाकार न हों, जो दुर्लभ है. यहां तक कि बड़े बैनर की फिल्मों के लिए भी मुख्य कलाकार हमेशा तय किए जाते हैं. ऐसे में सिर्फ उन ऐक्‍टर्स की तलाश होती है, जो फिल्‍मों के फिलर के तौर पर काम करते हैं. चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं, लेकिन फिल्मों की कास्‍ट‍िंग की मीटिंग्‍स, इसके लिए सोशलाइजिंग, यह सब ग्रे एरिया है. यह न्‍यूकमर ऐक्‍टर्स के शोषण होने के खतरे को बढ़ाता है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की.
गेरा ने ज्यादातर कमर्शियल एड में काम किए हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी खुद की एक स्‍क्रीनकेयर कंपनी की शुरुआत की.
कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक के लिए दोबारा पुलिस कस्टडी में भेजा

अन्य समाचार