बिहारः सीएम नीतीश कुमार से कांग्रेस विधायक ने मांगी सुरक्षा, बोले-निशाने पर हूं; कभी भी हो सकती है घटना

जागरण टीम, पटना। Bihar politics बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। अब अवैध बालू खनन पर राज्य सरकार को खुद ही अधिकारियों पर कार्रवाई करनी पड़ रही है। कांग्रेस दोनों ही मुद्दों पर सरकार की खिलाफत करती रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने शराब माफिया के खिलाफ आवाज उठाने पर खुद को खतरा होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि निशाने पर मैं हूं, ऐसे में मेरे साथ कभी भी किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है। ऐसे में अजीत ने बिहार सरकार ने सुरक्षा की मांग की है।


अन्य समाचार