24 साल बाद कमबैक करना चाहती हैं ये एक्ट्रेस, क्रिकेटर Manoj Prabhakar से शादी करने के बाद छोड़ा था बॉलीवुड

एक्ट्रेस फरहीन (Farheen) की शादी लीजेंड्री इंडियन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) के साथ हुई है और शादी के बाद एक्ट्रेस मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं.

Farheen wants to comeback in Bollywood: साल 1992 में आई फिल्म 'जान तेरे नाम' (Jaan Tere Naam) के एक गाने 'फर्स्ट टाइम देखा तुम्हे' से रातों रात फेमस हुईं एक्ट्रेस फरहीन (Farheen) एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं. जी हां, हाल ही में फरहीन ने एक इंटरव्यू दिया है जो इन दिनों चर्चाओं में हैं. आपको बता दें कि करियर के पीक पर एक्ट्रेस फरहीन ने शादी कर ली थी और इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. फरहीन लगभग 24 सालों से इंडस्ट्री से दूर बनी हुई हैं.
इंटरव्यू में फरहीन ने कहा, 'मैने इतनी जल्दी सैटल होने के बारे में नहीं सोचा था. हालांकि एक बार शादी होने के बाद पहले परिवार और फिर बच्चे यही मेरे लिए प्रायोरिटी थे.' आपको बता दें कि फरहीन की शादी लीजेंड्री इंडियन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ हुई है और शादी के बाद एक्ट्रेस मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं. फरहीन कहती हैं, 'शादी के बाद यदि मैं मुंबई में ही रहती तो शायद मैं आज भी काम करती रहती.'
फरहीन बताती हैं कि उन्होंने अपने पति को भी बॉलीवुड में कमबैक करने के डिसीजन के बारे में बताया है. एक्ट्रेस की मानें तो प्रभाकर ने उनसे कहा है कि अब वो फ्री हैं और खुद को पूरा समय दे सकती हैं. फरहीन से जुड़ा एक मजेदार वाकया भी है. फिल्म 'बाजीगर' में जो रोल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने निभाया है वो पहले फरहीन को ही ऑफर किया गया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने तब शाहरुख खान को ना कहते हुए कमल हासन के साथ वाली फिल्म साइन कर ली थी. फरहीन की मानें तो, 'उस दौर में लोग कमल हासन के साथ काम करने के लिए मरते थे और फिल्म भी बड़े बैनर की थी, ऐसे में बाजीगर की जगह मैंने कमल हासन की फिल्म को चुना.'
ये भी पढ़ें:
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल

अन्य समाचार