राजस्थान बोर्ड: 12वीं में पहली बार तीनों स्ट्रीम का एक साथ जारी हुआ रिजल्ट, ये था नंबर देने का फार्मूला

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम शनिवार शाम करीब चार बजे घोषित कर दिया गया। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया. सबसे पहले साइंस का रिजल्ट घोषित किया गया। इसके बाद आर्टस और कॉमर्स का परिणाम जारी किया गया. साइंस का 99.52, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में लैपटॉप पर क्लिक कर परिणाम घोषित किया.12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं कक्षा के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दिये गए. 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 फीसदी और 12वीं का भी 20 फीसदी रखा गया. 12वीं कक्षा के मार्क्स विद्यालय विषय समिति को तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी. सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 फीसदी किया गया था. 12वीं में स्कूल के पास विद्यार्थी को 40 अंक देने की जिम्मेदारी दी गई थी.इस बार कक्षा 12वीं ( Rajasthan Board Class 12 Result 2021) की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम पहली बार एक साथ जारी किया गया. इस वर्ष कोरोना के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. इस बार इंटरनल अससेमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में करीब 8.82 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे.

अन्य समाचार