हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 28 फीसदी किया महंगाई भत्ता

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ता यानी डीए (Dearness Allowance) की दर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा की है. नई दर एक जुलाई, 2021 से लागू होगी.राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते में एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को लंबित डीए की वृद्धि भी शामिल है. इस फैसले से राज्य के 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. वहीं, इससे राजकोष पर हर महीने 210 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इतना आएगा डीए आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी यह जानने के लिए आपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी चाहिए. साथ ही इसके बाद अपने मौजूदा डीए की जांच करें. फिलहाल यह 17 फीसदी है जो डीए अब 28 फीसदी हो गया है. इसलिए मासिक डीए 11 फीसदी बढ़ जाएगा. var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} Haryana govt increases dearness allowance from 17% to 28% — Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2021 हाल ही में केंद्र सरकार ने भी बढ़ाया था डीए हाल ही में मोदी सरकार में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था. कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था. इस तरह डीए में कुल 11 फीसदी का इजाफा हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया था.

Haryana govt increases dearness allowance from 17% to 28%

अन्य समाचार