Tech Weekly Roundup: वन प्लस, पोको, सैमसंग और रियलमी ने इस सप्ताह लॉन्च किए ये फोन

नई दिल्ली. बीते एक सप्ताह टेक गैजेट्स के लिहाज से काफी अहम रहा है. इस दौरान देश और विदेश में कई टेक गैजेट्स के लॉन्च हुए. इस हफ्ते वन प्लस और पोको के कुछ बड़े लॉन्च हुए, जिनमें OnePlus Nord 2 5G और Poco F3 GT शामिल हैं. इसके अलावा सैमसंग और रियलमी के भी गैजेट्स लॉन्च हुए. आइए एक नजर डालते हैं कि पिछले सप्ताह में क्या-क्या लॉन्च किया गया-OnePlus Nord 2 5G - वन प्लस ने पिछले साल के सफल मिड-रेंजर OnePlus Nord 2 के सक्सेसर वनप्लस नॉर्ड 2 5G को लॉन्च किया. Nord 2 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ आता है. यह फोन MediaTek के चिपसेट के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है. OnePlus Nord 2 5G के 6GB रैम + 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है. यह फोन भारत में Amazon और OnePlus.in के माध्यम से 28 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.Poco F3 GT - पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड पोको (Poco) ने पोको ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एफ3 जीटी (Poco F3 GT) लॉन्च कर दिया है. पोको एफ3 जीटी भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में OnePlus Nord 2, Realme X7 Max और Oppo Reno 6 को टक्कर देगा. पोको ने इस फोन को तीन वेरियंट- 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. पोको एफ3 जीटी में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.Realme GT Master Explorer Edition/ Master Edition - रियलमी ने इस हफ्ते चीन में Realme GT Master Explorer Edition और Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया. दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं. इसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.Samsung Galaxy A22 5G - दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A22 5G को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का एक किफायती 5जी स्मार्टफोन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. फोन के 6जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.वनप्लस बड्स प्रो - प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने OnePlus Nord 2 के साथ ही बेहतरीन लुक और फीचर्स वाला ईयरबड्स OnePlus Buds Pro भी लॉन्च कर दिया है. यह दमदार बैटरी लाइफ, अडेप्टिव नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट और डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट, 3 माइक्रोफोन समेत अन्य कई धांसू फीचर्स से लैस है. OnePlus Buds Pro की भारत में कींमत का खुलासा नहीं किया गया है.अन्य लॉन्च - उपरोक्त लॉन्च के अलावा कई अन्य डिवाइस भी इस सप्ताह लॉन्च किए गए. इनमें असूस ने अपने नए क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च किए जिनमें असूस क्रोमबुक सी423, सी214, सी223 और सी523 शामिल हैं. इसके अलावा सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 संस्करण लॉन्च किया.

अन्य समाचार