गरीब बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर की हौसला अफजाई

पूर्णिया। चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव ने शनिवार को नि:शुल्क शिक्षक संस्थान के दर्जनों बच्चों के साथ खुले आसमान में अपना जन्मदिन मनाया। वहीं उन्होंने बताया वर्ष 2018 से हम रानीपतरा स्थित नि:शुल्क शिक्षण संस्था में आकर बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। जिससे बच्चों का भी होंसला अफजाई होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों से उसे काफी लगाव है। इस मौके पर उन्होंने संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के बीच उपहार भी वितरण किया। साथ हीं उन्होंने बताया कि नि: शुल्क शिक्षण संस्था के संचालक अर्चना देव उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं। जब भी मौका मिलता है तो यहां के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं। संस्थान के बच्चे को भी 24 जुलाई का इंतजार रहता है ,सभी को उम्मीद रहता है कि गौरव भैया अपने जन्मदिन पर हमलोगों को उपहार स्वरूप कुछ न कुछ जरूर देंगे। जिसको लेकर बच्चे दो दिन पूर्व से हीं जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुट जाते हैं। वहीं नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के संचालक राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षिका अर्चना देव ने बतायी की मयूरेश गौरव के संस्थान में पहुँचते हीं सभी बच्चे काफी आंनदित हो जाते हैं। साथ हीं उन्होंने बताया की सभी बच्चे मिलकर दो दिन पहले से हीं जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुट गए थे। उन्होंने कहा हमारे संस्थान में ऐसे बच्चे पढ़ते हैं जिसका परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। खासकर मयूरेश गौरव का कार्य है ऐसे बच्चों का मदद करने का,जिसको लेकर हमारे संस्थान के बच्चे उसे काफी पसंद भी करते हैं।

पंचायत चुनाव में निजी जमीन व दीवारों पर चिपकाया पोस्टर तो होगा एफआइआर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार