गांव स्तर पर होगा बजरंगी सेना का गठन

शिवहर। विश्व हिदू परिषद शिवहर जिला अध्यक्ष सह विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक आवासीय आस्था विद्या निकेतन में प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह की उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिदू परिषद के विभाग संरक्षक राकेश तिवारी जी ने कहा कि आजकल आए-दिन बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सुनने को मिल रही है। समाज को अपने ²ष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है। समाज हर बेटी को अपनी बेटी माने मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी इस क्षेत्र में अलख जगाए इस भावना का प्रचार एवं प्रसार करें जिससे समाज में बेटियां सुरक्षित हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि, बजरंग दल के बजरंगी सेना का गठन गांव स्तर पर किया जाएगा। बजरंग दल देश का बल इसी नारे के साथ बजरंग दल हर गांव-घर में पहुंचेगी। ताकि लव जिहाद तथा धर्मांतरण जैसी घटनाएं पर अंकुश लग सके।


बैठक के दौरान संतोष सोनी पिपराही प्रखंड बजरंग दल संयोजक बनाया गए। सूरज पटेल को तरियानी प्रखंड बजरंग दल संयोजक की जिम्मेवारी, नीरज मिश्रा को बड़ाही पंचायत बजरंग दल संयोजक विकास कुमार को दौरी पंचायत बजरंग दल संयोजक राम बाबू राम को मेसौढा पंचायत बजरंग दल संयोजक की जिम्मेवारी दी गई।
मौके पर कमलेश्वरी नंदन सिंह, गिरिजा नंदन सिंह ,संजय सिंह, मधुरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, आचार्य मणिकांत, सुधीर कुमार सिंह, डॉ. चंदन कुमार, अमरिदर सिंह, संतोष कुमार, संदीप कुमार, गणेश सिंह, धीरज कुमार, नीरज कुमार, कुंदन कुमार, दिवाकर कुमार, गौतम कुमार, किशन राठौड़, राजकुमार, देवेंद्र ठाकुर, पूजा कुमारी, कल्पना कुमारी, लखींदर राम व उत्तर बिहार कार्यालय प्रमुख रंजीत आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार