बरियारपुर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहा स्वास्थ्य विभाग की टीम

मुंगेर । शत-प्रतिशत लोगों का कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया की टीम भी लगातार वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान को गति देने के लिए बरियारपुर प्रखण्ड में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक आकाश कुमार प्रखण्ड मुख्यालय के अलग- अलग मुहल्ला के साथ ही विभिन्न गांवों का दौरा कर लगातार लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं । इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए टीम में शामिल सभी लोग मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से कर रहे हैं। टीम के सभी सदस्य आम लोगों से कोरोना गाइड लाइन के तहत मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के तहत एक दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी रखने के साथ ही एक निश्चित अंतराल पर हाथों की साफ-सफाई करने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। ---------------------------------- समाज के हित में कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे बरियारपुर पीएचसी केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक आकाश कुमार कोरोना योद्धा के रूप में लगातार इस महामारी को रोकने के लिए अपने वर्क प्रोफाइल के दायरे से बाहर आकर भी समाज के हित में कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इसके लिए वो एक ओर जहाँ वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन लेने के लिए आने वाले लाभार्थियों को आवश्यक मदद कर रहे हैं वहीं, लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। आकाश कुमार खुद भी इस महामारी के खिलाफ वैक्सीन की पूरी डोज यानी दोनों खुराक ले चुके हैं और खुद पूरी तरह स्वस्थ होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं।


अन्य समाचार