लखीसराय में बालिका विद्यापीठ की जमीन पर चल रहे अवैध बालू खनन का पर्दाफाश

लखीसराय। शहर के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ की कृषि योग्य भूमि पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। मामले में सलोनाचक के बबलू सिंह और उसके पुत्र राजा सिंह को लखीसराय थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।

आरोप है कि गिरफ्तार पिता-पुत्र एवं अन्य सहयोगियों द्वारा बालिका विद्यापीठ के भूखंड से अवैध रूप से बालू खनन कर तस्करी कर रहे थे। जिससे सरकार के राजस्व की भी चोरी की जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को खनन विभाग के खान निरीक्षक ब्यास पासवान ने लखीसराय पुलिस को साथ लेकर बालिका विद्यापीठ के सलोनाचक मौजा स्थित जमीन की जब स्थलीय जांच की तो पाया कि वहां से अब तक 16,050 घन फिट बालू का अवैध खनन हुआ है। जिससे सरकार को आठ लाख 54 हजार 663 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। जांच में यह भी सामने आया कि सलोनाचक के बालू तस्कर बबलू सिंह उसके पुत्र राजा सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ अवैध रूप से बालू खनन कर रहा है। खान निरीक्षक की जांच के बाद खनिज विकास पदाधिकारी निधि भारती द्वारा लखीसराय थाना में सलोनाचक के बालू तस्कर बबलू सिंह एवं उसके पुत्र राजा सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अवैध बालू खनन करने के मामले में केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने बालू बोरी से भरा दो ऑटो भी जब्त किया था। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज केस के आरोपी बालू तस्कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले भी बालू तस्कर बबलू सिंह का ट्रैक्टर पकड़ाया था। जिस पर जुर्माना की कार्रवाई की गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से सलोनाचक और किशनपुर साइड में अवैध बालू खनन करने वाले तस्करों में खलबली मच गई है ।
लखीसराय में बालिका विद्यापीठ की जमीन पर चल रहे अवैध बालू खनन का पर्दाफाश यह भी पढ़ें

अन्य समाचार