खूंटे से बांधकर ग्रामीण चिकित्सक की पिटाई मामले में छह आरोपित, छापेमारी तेज

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात ग्रामीण चिकित्सक को खूंटे से बांधकर पिटाई करने और बाल काटने के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित गा्रमीण चिकित्सक व आसो गांव निवासी राजाबाबू शर्मा ने पीड़िता के गांव के मो. रिजवान, जसीम, जफीर, जाबिर, नदि हुसैन और फुल हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कई संगीन आरोप लगाया है। कहा है कि उसे मो. रिजवान ने फोन कर गंभीर रूप से बीमार एक व्यक्ति का इलाज करने के लिए बुलाया। रात्रि के 12 बजे क्लिनिक खोलकर अंदर गए। इसके बाद साजिश के तहत एक लड़की क्लिनिक में आई। कुछ देर बाद लड़की के कई स्वजन पहुंचे और मारपीट करते हुए पकड़कर मवेशी के खूंटे में बांध दिया। इस दौरान आरोपितों ने बाल काटकर उनकी जमकर धुनाई की। बुधवार तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। जुर्माना के तौड़ पर उससे एक लाख 65 हजार रुपये वसूले गए, इसके बाद मुक्त कर दिया गया। मामले को वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि घटना का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है। लेकिन, घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देकर कानून को हाथ में लेकर घटना को अंजाम देने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बिरौल एसडीपीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीड़िता के गांव में हड़कंप मच गया है। सभी आरेापित अपने घर से फरार हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने जो कुछ बताया उससे ग्रामीण चिकित्सक को भी भाड़ी पड़ने वाला है। लोगों ने बताया कि पीड़िता और ग्रामीण चिकित्सक में लगभग छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना की रात पीड़िता अपने स्वजनों से बचकर ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक पहुंच गई। घर में जब पीड़िता की खोज की गई तो वह गायब मिली। शक होने पर स्वजन क्लिनिक पहुंचे, जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इसके बाद स्वजन आक्रोशित होकर गा्रमीण चिकित्सक पर टूट पड़े।


-

अन्य समाचार