लखीसराय में जन्मजात हृदयरोग से पीड़ित दो बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया अहमदाबाद

लखीसराय। लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर जहां सरकार पूरी तरह गंभीर है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सजग और कटिबद्ध है। जिले में आरबीएसके टीम के द्वारा जिले के लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के दो बच्चे की खोज की गई है। जो जन्मजात यानि जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित हैं। सूर्यगढ़ा प्रखंड के जगदीशपुर के नीरज महतो के डेढ़ वर्षीय पुत्र अंश कुमार एवं लखीसराय प्रखंड के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 17 निवासी छोटू राज के चार वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार शामिल हैं। आर्थिक रूप से कमजोर दोनों बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का समुचित इलाज और स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके थे। ऐसे में दोनों परिवारों को स्वास्थ्य विभाग का सहारा मिला है। इन दोनों बच्चों का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत होगा। दोनों बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ इलाज के लिए गुरुवार को अहमदाबाद भेजा गया। दोनों बच्चों का मुफ्त इलाज के साथ मिलेगी सभी सुविधाएं

लखीसराय में बालिका विद्यापीठ की जमीन पर चल रहे अवैध बालू खनन का पर्दाफाश यह भी पढ़ें
सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि अहमदाबाद भेजे गए दोनों बच्चों का समुचित इलाज के साथ-साथ सभी सुविधाएं मुफ्त मिलेगी। इस दौरान दोनों बच्चों के अभिभावकों को किसी प्रकार का खर्च उठाना नहीं पड़ेगा। सीएस ने बताया कि दोनों बच्चों को 102 एम्बुलेंस से निश्शुल्क राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआइएचएफडब्ल्यू) शेखपुरा पटना भेजा गया। जहां से विभाग द्वारा हवाई जहाज द्वारा दोनों बच्चों को अभिभावक के साथ श्री सत्य हार्ट हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया है। आरबीएसके के चिकित्सक डा. शिव शंकर कुमार ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित दोनों बच्चे अंश कुमार और सत्यम कुमार का निश्शुल्क इलाज होगा। अंश के दिल में तीन छेद है तो सत्यम को सांस लेने में परेशानी है। वहीं, उन्होंने बताया, इस दोनों बच्चों के साथ-साथ दोनों के अभिभावकों का भी खर्च सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा। दोनों बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि हमलोग तो अपने बच्चों के इलाज की उम्मीद ही छोड़ चुके थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त इलाज होने की जानकारी मिली तो हमारे पूरे परिवार में उम्मीद की नई किरण जग गई।

अन्य समाचार