जिला विधिज्ञ संघ चुनाव पर दूसरी बार ब्रेक, अब नई तारीख पर नजर

मुंगेर । 30 जुलाई को जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव होना था। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मतदान केंद्र से लेकर दंडाधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया भी हो गई थी। इस बीच बिहार बार काउंसिल के एक निर्देश के बाद चुनाव को तत्काल टाल दिया गया। अब चुनाव के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी। सभी प्रत्याशी और इसमें वोट करने वाले मतदाताओं की नजर नई तारीख पर है। दरअसल, संघ में चुनाव की प्रक्रिया समय पर शुरू हुई और इसी वर्ष अप्रैल में चुनाव होना तय हुआ। इस बीच कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए चुनाव को अगले तिथि तक टाल दिया गया। कोरोना का मामला कम होने के बाद चुनाव की तारीख 30 जुलाई तय की गई। लेकिन, मतदान से ठीक दो दिन पहले बार काउंसिल की ओर से चुनाव को फिलहाल टालने का निर्देश आ गया। निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि मतदान की निर्धारित समय पर होने की तैयारी थी। प्रत्याशी दूसरी बार अपने-अपने पक्ष में वोटरों को एकजुट करने में लगे थे, एक बार नई तारीख आने के बाद फिर से मेहनत करना होगा। इधर, सूत्रों की मानें तो संघ के महत्वपूर्ण पदों बचाने और पाने के लिए गोलबंदी भी खूब हुई। अधिवक्ता सह मतदाता तीन खेमे में बंट गए। एक खेमा मतदान करने के पक्ष मे थे तो दूसरा मतदान नहीं होने के पक्ष में। तीसरे तमाशा देखने में लगे थे।


----------------------------
अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष के पद के लिए तत्कालीन अध्यक्ष भागवत प्रसाद महतो के अलावा तीन और उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं ,महासचिव के पद के लिए तत्कालीन महासचिव अमित कुमार सिन्हा के साथ-साथ चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहें हैं। इसमें से एक पूर्व में संघ के महासचिव भी रह चुके हैं। चुनाव के चार दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया में बिहार बार कांउसिल का 25 जुलाई (रविवार) का एक पत्र वायरल हुआ था। इसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी।

अन्य समाचार