झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, रात 10 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें

Weekend lockdown ends in Jharkhand : झारखंड अब अनलॉक (unlock Jharkhand) की ओर बढ़ रहा है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. अब राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलेंगे ऑफलाइन क्लास शुरू होगी. सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की भी मंजूरी दे दी है. साथ ही अंतरराज्यीय बस सेवा भी चालू होगी. रविवार को रात के 10 बजे तक होटल खोलने की भी इजाजत दे दी गई है.

आपको बता दें कि
Offline classes in Jharkhand for students from std 9-12 permitted till 12pm only, they'll be allowed only after permission from parents. Hotels & restaurants will open till 10 p.m. on Sunday; other essentials like grocery shops, fruit shops, dairies will be allowed till 8 pm only pic.twitter.com/B91WyBoP9r
आपको बता दें कि

अन्य समाचार