लॉन्चिंग से पहले RedmiBook 15 की कीमत लीक, फीचर्स भी आए सामने

विस्तार

शाओमी का ब्रांड रेडमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि रेडमीबुक सीरीज तीन अगस्त को भारत में लॉन्च होगी, हालांकि कंपनी ने इस सीरीज के मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी है। अब एक लीक रिपोर्ट में रेडमी के लैपटॉप के मॉडल और कीमत के बारे में जानकारी मिली है। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रेडमीबुक सीरीज के तहत RedmiBook 15 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें इंटेल के 11वीं जेनरेशन का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। RedmiBook 15 में फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी और इस सीरीज के तहत कई लैपटॉप भी लॉन्च होंगे। रेडमीबुक का मुकाबला Acer Swift 3, Asus VivoBook और Xiaomi के लैपटॉप Mi Notebook 14 Horizon एडिशन से होगा। कहा जा रहा है कि RedmiBook 15 की कीमत 50,000 रुपये से कम होगी और इसे चारकोल ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। RedmiBook 15 की स्पेसिफिकेशन RedmiBook 15 के फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इसमें इंटेल के 11वीं जेनरेशन का कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर मिलेगा। लैपटॉप के साथ कम-से-कम 8 जीबी की रैम और 256 जीबी व 512 जीबी की PCIe SSD स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप में विंडोज 10 मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, USB 3.1 टाईप-सी, USB टाईप-ए, USB 2.0, HDMI और ऑडियो जैक मिलेगा। इसके साथ 65W का चार्जर मिलेगा। बता दें कि चीन में हाल ही में RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 को AMD Ryzen और 11वीं जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार