UP Board Results 2021: 10वीं के 99.52 फीसदी और 12वीं के 97.88% बच्चे पास, यहां देखें नतीजे

UPMSP UP Board 10th-12th Result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बच्चों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब छात्र और छात्राएं अपना परिणाम upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें, इस साल यूपी बोर्ड में क्लास 10वीं की परीक्षा में 99.52 फीसदी बच्चे और 12वीं के एग्जाम में 97.88% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

न खुले रिजल्ट तो घबराएं नहीं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 घोषित हो गया है. लाखों की संख्या में छात्र ऑनलाइन रिजल्ट देखने वाले हैं. ऐसे में साइट क्रैश करना स्वाभाविक है. घबराएं नहीं. थोड़ी-थोड़ी देर पर बार बार साइट चेक करते रहें. ये हैं वेबसाइट- upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in
फोन पर SMS के जरिए भी मिल सकेगा रिजल्ट 1. सबसे पहले अपना मैसेज बॉक्स खोलें 2. फिर एक नया मैसेज टाइप करें UP10Roll Number. मान लीजिए आपका रोल नंबर 123456 है, तो UP10 123456 टाइप करें 3. इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें 4. रिप्लाई में आपको आपका यूपी बोर्ड10वीं का रिजल्ट मिल जाएगा.

अन्य समाचार