Friendship Day 2021: इन गैजेट्स से मजबूत होगी दोस्ती की डोर, एक से बढ़कर एक हैं गैजेट

विस्तार

इस फ्रेंडशिप डे एक अगस्त यानी रविवार को पड़ा है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे होता है। कोई अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात करता है तो कोई अपने अजीज दोस्तों को महंगे गिफ्ट देता है, हालांकि दोस्ती गिफ्ट की मोहताज नहीं होती और ना ही मुलाकात ना होने से दोस्ती खत्म हो जाती है, लेकिन इस बार भी आपने अपने कुछ खास दोस्तों को हर साल की तरह कुछ दिफ्ट देने के लिए प्लान बनाया होगा, चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। आइए कुछ खास गैजेट गिफ्ट के बारे में जानते हैं। डिजिटल बॉडी वेट मशीन यदि आपकी कोई महिला मित्र है तो इस फ्रेंडशिप डे पर आप उसे डिजिटल बॉडी वेट मशीन खरीदकर दे सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है। महिलाएं अपनी फीगर को लेकर बड़ी सजग रहती हैं तो जाहिर सी बात है यह तोहफा आपकी दोस्त को पसंद आएगा। स्मार्टफोन आपका दोस्त महिला हो या पुरुष स्मार्टफोन उसे जरूर पसंद होगा। वैसे भी गैजेट अधिकतर लोगों को पसंद ही होते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्त को इस बार प्रीमियम या कोई बजट स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। प्रीमियम में आप आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज, वनप्लस जैसे स्मार्टफोन या फिर बजट में शाओमी, रियलमी, वीवो, मोटोराल के स्मार्टफोन को चुन सकते हैं। स्मार्टवॉच स्मार्टवॉच का भी आजकल चलन काफी है। अब आपको राह चलते बहुत ही कम लोग मिलेंगे जिनके हाथ में साधारण घड़ी होगी। स्मार्टवॉच आजकल ट्रेंड में हैं और इनकी कीमतें भी बहुत कम हैं। आप महज पांच हजार रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग और बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने वाली स्मार्टवॉच खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं। इंस्टेंट कैमरा स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा होगा तो इंस्टेंट कैमरे की चाहत ना रखता होगा। ऐसे में आप इंस्टेंट कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वे फोटो क्लिक करने के साथ ही प्रिंट भी कर सकें। 10 हजार रुपये की रेंज में आपको इंसटेंट कैमरा मिल जाएगा। की फाइंडर यदि आपका भी कोई ऐसा दोस्त है जो हर बार किसी चीज को कहीं रखकर भूल जाता है तो इस समस्या के समाधान के लिए क्यूब की फाइंडर गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से एक एप जरिए आप स्मार्टफोन, चाबी समेत कई चीजें खोज सकेंगे। इसकी मदद से आप फोन को बिना टच किए फोटो भी क्लिक कर सकेंगे। इसकी कीमत 8 हजार रुपये है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार