हरियाणा में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू भी रहेगा

Haryana government extends lockdown : भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है. 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. कोरोना के बढ़े मामले को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार (Khatter Government) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने राज्य में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अब राज्य में 9 अगस्त सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. राज्य में सप्ताह के सभी दिनों रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 37 पैसे प्रति यूनिट की कमी करने की घोषणा की. इससे बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह लगभग 100 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी.
Haryana government extends lockdown for one more week till 5 am on August 9. Night curfew will come into force from 11 pm to 5 am on all days of the week in the State. pic.twitter.com/XM2emRmAUZ
आपको बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए रविवार को बार रेस्तरां के समय में वृद्धि सहित ढील देने की घोषणा की थी, जबकि लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया था. दुकानें रोजाना सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी, जबकि मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. मॉल सहित रेस्तरां बार सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे. रात 11 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति है.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए केस में वृद्धि ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव केस मौजूदा समय में 4,08,920 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसदी है.अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं.
हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुई है. मौजूदा वक्त में यह 2.42 फीसदी है. अगर दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 2.34 फीसदी है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.37 फीसदी पहुंच गया है.

अन्य समाचार