Tecno Pova 2 Launch Update: 7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा टेक्नो का नया फोन

7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला ये दूसरा फोन होगा. इससे पहले सैमसंग ने Galaxy F62 स्मार्टफोन इतने ही पावर की बैटरी के साथ लॉन्च किया था. आइए ये सैमसंग के फोन को कैसे टक्कर देगा.

अपने बजट फोन के लिए मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Tecno आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करेगी. इस फोन की दमदार बैटरी इसकी खासियत है. इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा फोन में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Helio G85 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस दिए जा सकते हैं.
ये हैं संभावित स्पेसिफिकेशंस Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरा अगर फोटोग्राफी की बात करें तो Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. टेक्नो के इस फोन की कीमत 12 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.
बैटरी Tecno Pova 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. टेक्नो का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद कई दिन तक यूज की जा सकती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy F62 से होगी टक्कर Tecno Pova 2 का भारत में Samsung Galaxy F62 से मुकाबला होगा, क्योंकि इस फोन में भी 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

एक्सचेंज बोनस के जरिए भी खरीद सकते हैं OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
Smartphones Under Rs 8000: दमदार बैटरी के साथ कम कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें इनके शानदार फीचर्स

अन्य समाचार