Raj Kundra ने हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध, सरकारी वकील ने किए कई बड़े खुलासे

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रिट पिटीशन (Writ Petition) दायर की थी, जिसकी सुनवाई के तहत सरकारी वकील ने कई खुलासे किए. उन्होंने तथ्यों के साथ ये बताने की कोशिश की कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी बिलकुल सही थी और क्यों जरूरी थी.

वकील ने कोर्ट को बताया, 'राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लैपटॉप से यूजर फाइल्स, इमेल्स, मैसेज, फेसटाइम, इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री मिले है, जिसमें सब्सक्राइबर डिटेल्स, अलग-अलग तरह कर इनवॉयस भी मिली है. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को स्टोरेज नेटवर्क नेटवर्क से 51 एडल्ट मूवीज मिली हैं, जबकि राज कुंद्रा के लैपटॉप से 68 एडल्ट मूवीज मिली हैं.'
सरकार वकील ने कहा, 'राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक ब्रिटिश नागरिक हैं और वो लगातार सबूतों को नष्ट कर रहे थे. क्या जांच एजेंसी उन्हें ये सब करते हुए बस चुपचाप देखती रहती. राज कुंद्रा ने iPhone से iCloud डेटा से काफी कुछ डिलीट किया है. पीपीटी प्रेजेंटेशन में हॉटशॉट्स ऐप के डिटेल्स मिले हैं, जिसमें मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और फंक्शन्स की जानकारी मिली है. इसके अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट सेक्सुअल कंटेंट के साथ मिली है.
वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) को बताया, 'कुछ इमेल्स को रिवाइव किया गया है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) के व्हाट्सऐप ग्रुप में रायन, वियान इंडस्ट्रीज एकाउंट, BollyFame Takeover मिले हैं. आरोपी नंबर 11 रायन ने जो कंटेंट डिलीट किया है, उसे रिवाइव नहीं किया जा सका है. रायन के फरार चल रहे प्रदीप बख्शी, आरोपी राज कुंद्रा और आरोपी उमेश कामत के साथ चैट्स मिले हैं.
सरकारी वकील के मुताबिक, 'राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 41A नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया था. राज कुंद्रा लगातार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. इसके अलावा वह कई चैट्स और सबूतों को नष्ट कर चुके थे. राज कुंद्रा जिस हॉटशॉट्स ऐप के व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन थे, उसे गूगल से पोर्नोग्राफी के कंटेंट के चलते बैन भी कर दिया गया था. इनका कंटेंट न्यूडिटी और सेक्सुअल कंटेंट की गाइडलाइंस की अवहेलना था.' सरकारी वकील के मुताबिक HotShots को बैन किए जाने के बाद Plan B के तहत BollyFame लाने की बात का जिक्र किया.
लाइव टीवी

अन्य समाचार