अनचाहे WhatsApp Groups से हैं परेशान? इस एक Setting से आपकी मर्जी के बिना कोई किसी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

Whatsapp Group Setting, Stop Adding Me To Whatsapp Group: यदि आप भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप में बिना चाहे जुड़ गए हैं या कोई बार-बार अलग-अलग ग्रुप में आपको जोड़ देता है. तो अब यह नहीं चलेगा. इसके लिए व्हाट्सएप में एक विशेष सेटिंग है जिसे ऑन करते ही आपको कोई आपकी मर्जी के बिना नहीं जोड़ पाएगा.

दरअसल, कई बार ऐसा देखा गया है कि फैमिली मेंबर हो या दोस्त कोई ग्रुप बनाकर. उसमें आपको ऐड कर देते हैं. यही नहीं किसी अन्य के पास भी आपका कांटेक्ट नंबर सेव है तो वे भी बिना आपसे पुछे आपको अपने ग्रुप का हिस्सा बना लेते है.
बड़ी बात यह है कि या तो आपको उस ग्रुप में हो रहे चर्चे से न तो कोई लेना-देना होता है और बेवजह के मैसेज से परेशान हो जाते हैं. इस कंडीशन में आप यदि व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेक्शन में जाकर एकमात्र सेटिंग में बदलाव कर दें तो कोई आपको आपकी मर्जी के बिना किसी भी ग्रुप का हिस्सा बना नहीं पाएगा.
कैसे करें व्हाट्सएप प्राइवेसी में बदलाव
इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप खोलना होगा.
ऊपर दिए गए थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें
फिर यहां पर Settings ऑप्शन मिलेगा, उसमें टैप करें
सेटिंग में आपको Account सेक्शन में जाना होगा.
यहां Privacy विकल्प पर ना होगा.
फिर Groups में जाएं
Post Office Savings Account के Atm Card से कितना कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, क्या वसूला जाता है चार्ज, जानें नियम
सबसे पहले यहां Everyone का ऑप्शन सलेक्ट होगा.
इसके जगह आप My Contacts या My Contacts Except चुनें
आपको बता दें कि Everyone का मतलब है. कोई भी आपको कभी भी आपकी मर्जी के बिना किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता है.
लेकिन, My Contact का अर्थ है केवल आपकी कांटेक्ट के लिस्ट वाले हैं आप को किसी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं.
वहीं, आप यदि My Contacts Except का अर्थ है. उन कांटेक्ट वालों को छोड़कर बाकी लोग आप आपको ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
Fastag Rules: इन 5 नियमों का रखें ध्यान वरना फास्टैग लगी गाड़ी में भी लगेगा डबल टैक्स
Posted By: Sumit Kumar Verma

अन्य समाचार