Glenmark Life Sciences IPO: क्यों गिर रहा है GMP, क्या लिस्टिंग होगी कमजोर, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क फार्मा की पूर्ण सहयोगी इकाई Glenmark Life Sciences का इश्यू इसी हफ्ते BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला है। पिछले हफ्ते Tatva Chintan Pharma की दमदार लिस्टिंग के बाद अब Glenmark Life Sciences की लिस्टिंग को लेकर निवेशक उत्साहित हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को होने वाली है।

Glenmark Life Sciences के शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होने वाला है। अगर आपको शेयर नहीं मिला तो आपका पैसा 5 अगस्त तक वापस आ जाएगा। अगर आपको शेयर मिलते हैं तो आपके डिमैट अकाउंट में यह 5 अगस्त को नजर आएगा।
गिर रहा है GMP?
पिछले कुछ दिनों से Glenmark Life Sciences के अनलिस्टेड शेयरों की ग्रे मार्केट वैल्यू लगातार गिर रही है। आज Glenmark Life Sciences का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 91 रुपए चल रहा है। कंपनी का इश्यू प्राइस 695-720 रुपए है। इस हिसाब से देखें तो Glenmark Life Sciences के शेयरों की लिस्टिंग 720+91 (820) रुपए पर हो सकती है। यह इश्यू प्राइस से सिर्फ 12 फीसदी प्रीमियम पर है।
अगर आपने भी Glenmark Life Sciences के इश्यू में निवेश किया है तो ऐसे चेक कर सकते हैं
BSE के जरिए ऐसे चेक करें
सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा। इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर डालें।
इसके नीचे आपको अपने PAN की डिटेल डालनी होगी।
इसके बाद आपको I am not a robot के बॉक्स पर क्लिक करके वेरिफाई करें।
इसके बाद सर्च का बटन दबाएं और स्टेटस आपके सामने होगा।
अगर आप रजिस्ट्रार कंपनी KFin Technologies के जरिए अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं तो ऐसे चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें। https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx
इसके बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है।
इसके नीचे आप इन तीनों में से कोई भी एक जानकारी देकर स्टेटस चेक कर सकते हैं-एप्लिकेशन नंबरक्लाइंट आईडीPAN
इसके बाद अपने एप्लिकेशन का टाइप सेलेक्ट करें। यानी ASBA या नॉन-ASBA में से चुनें।
आप जो मोड सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से आपको उसके नीचे जानकारी देनी होगी।
इसके बाद आप कैप्चा भरें और सबमिट कर दें।
आपक अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने होगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।

अन्य समाचार