दिल्ली सरकार ने फ्री वाईफाई योजना को जारी रखने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को राजधानी में मुफ्त वाई-फाई योजना को जारी रखे जाने को मंजूरी दे दी । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 10561 स्थानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किये हैं।
दिल्ली दुनिया का पहला ऐसा शहर है, जहां सरकार पूरे शहर में मुफ्त वाई फाई सुविधा उपलब्ध करवा रही है।
बयान में कहा गया है, ''मंगलवार को, दिल्ली कैबिनेट ने पहले वर्ष में सफल क्रियान्वयन के बाद यहां के लोगों को गुणवत्तापूर्ण इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए मुफ्त वाई-फाई योजना को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।''
बयान में कहा गया है, ''केजरीवाल सरकार ने अब तक राजधानी में 10,561 स्थानों पर हॉट स्पॉट लगाया है। दिल्ली, दुनिया का पहला शहर है, जहां सरकार पूरे शहर में लोगों मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा रही है।''
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईटीओ बस अड्डे से दिसंबर 2019 में फ्री वाई फाई योजना का शुभारंभ किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

अन्य समाचार