Xiaomi फैंस को बड़ा झटका! चौथी बार बढ़ गई रेडमी के पॉपुलर फोन की कीमत, जानें नया दाम

Xiaomi ने अपने फैंस को एक बार फिर से झटका दिया है, क्योंकि एक बार फिर रेडमी नोट 10 की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि जून में रेडमी नोट 10 के 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 500 रुपये बढ़ा दिया था. इसके अलावा रेडमी नोट 10 के 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में भी इज़ाफा हुआ था. अब शियोमी ने रेडमी नोट 10 के दाम में चौथी बार 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. रेडमी नोट 10 की कीमत में इज़ाफे के अलावा रेडमी नोट 10T 5G को भी 500 रुपये महंगा कर दिया गया है.

स्मार्टफोन को नई कीमत के साथ शियोमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें अभी तक रेडमी नोट 10 का 4 जीबी रैम वेरिएंट 12,999 रुपये, और 6 जीबी रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था. अब दाम बढ़ने के बाद इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
( 3 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला खूबसूरत फोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले)
रेडमी नोट 10T 5G का दाम भी 500 रुपये बढ़ा दिया गया है. अब इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलता है. 500 रुपये महंगा होने के बाद फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 14,499 रुपये जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
रेडमी नोट 10 में 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 6 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस रेडमी नोट 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 SoC दिया गया है. ओएस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है.
फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा कैमरे के तौर पर इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए रेडमी नोट 10 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.

अन्य समाचार