Good News: पीएम किसान की 9वीं किस्त इस दिन आएगी, फौरन चेक करें स्टेटस

9 अगस्त को पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त जारी होगी। इस योजना के 12.11 करोड़ से अधिक किसानों को अगस्त-नवंबर या 9वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। कृषि मंत्रालय की तरफ से किसानों को भेजे गए मैसेज में कहा गया है, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त 2021 को दिन में 12:30 बजे किसानों के साथ बातचीत करेंगे एवं पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9वीं किश्त जारी करते वक्त किसानों से संवाद भी करेंगे।किस्त में पैसा तभी आएगा जब, आपके स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखकर आए।

अभी आपके स्टेटस में क्या लिखकर आ रहा है, यह जानने के लिए पहले पीएम किसान (PM Kisan) पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा। ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा। इस नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनकर Get Data पर क्लिक करें।
स्टेटस में इन चीजों के क्या हैं मायनें
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार